नई दिल्ली, जुलाई 2 -- शेफाली जरीवाला इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं, लेकिन उनके परिवार वाले और फैंस अब तक इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं। शेफाली की 27 जून देर रात तबीयत खराब हुई जिसके बाद उन्हें उनके पति पराग त्यागी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन के बाद अब शेफाली की प्रेयर मीट रखी गई जिसमें उनके पिता की हालत को देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी।क्या है वीडियो में दरअसल, प्रेयर मीट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें शेफाली के पति सतीश जरीवाला फूट-फूटकर रोते हुए दिख रहे हैं और पराग उन्हें पकड़कर उन्हें संभाल रहे हैं। जिस मीडिया पोर्टल ने यह वीडियो शेयर किया है उसमें लिखा गया है कि प्रेयर मीट में लिखा गया था कि कुछ स्टार्स ऐसे शाइन करते हैं कि वो कभी फीके नहीं पड़ते, उनके जाने के बाद भी उनकी लाइट हम...