नई दिल्ली, जून 28 -- कांटा लगा गर्ल और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो हो गया। शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है। शेफाली के जाने से इंडस्ट्री, परिवार और दोस्त सदमे में हैं। शेफाली के राखी भाई हिंदुस्तानी भाऊ यानी विकास पाठक बेहद इमोशनल दिखे। विकास पाठक ने कहा कि शेफाली उनकी बेटी थीं।बहन के निधन पर भावुक हुए विकास पाठक Filmymantra Media के पेज पर विकास पाठक का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में पैप्स हिंदुस्तानी भाऊ से शेफाली के निधन पर सवाल करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विकास पाठक बहुत ज्यादा भावुक नजर आए, उनकी आंखें नम थीं। वो कहते हैं कि शेफाली बेटी थी उनकी। View this post on Instagram A post shared by Filmymantra Media (@filmymantramedia)

बिग बॉस 13 में हुई थी विकास और शेफ...