नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- कांटा लगा गर्ल एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी और बुजुर्ग माता-पिता पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा था। लेकिन अपनी प्यारी शेफाली के बाद उनका परिवार धीरे-धीरे ही सही लेकिन एक्ट्रेस की यादों के सहारे आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है। हाल में शेफाली के पिता जी का जन्मदिन था। ऐसे में एक्ट्रेस की बहन और पति पराग ने उन्हें स्पेशल महसूस करवाया। पराग ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं।बर्थडे पार्टी पराग ने शेफाली की तरफ से पिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, "शेफू की तरफ से जन्मदिन की बधाई को डैड, मैं हमेशा आपके साथ हूं। आपको बहुत प्यार करती हूं। आपकी शेफू।" पराग ने तस्वीरों से भरा एक वीडियो शेयर किया है। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि पिता, पराग के सीने पर शेफाली के चेहरे के टैटू को चूमते ...