नई दिल्ली, जुलाई 1 -- शेफाली जरीवाला का अचानक दुनिया से चले जाना मनोरंजन जगत में शोक की लहर छोड़ गया। तमाम सेलेब्रिटीज और फॉलोअर्स ने उनके परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की। शेफाली जरीवाला के एक्स हसबैंड हरमीत सिंह, जो कि लंदन में रहते हैं। उन्होंने और उनके भाई ने भी एक्ट्रेस की मौत पर अफसोस जताया और बताया कि उन्हें इस बात का दुख है कि वह अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। अब एक ताजा इंटरव्यू में हरमीत सिंह ने एक्ट्रेस की मौत के बाद उनके साथ बिताए वक्त को याद किया है।जब घंटों चली थीं दोनों की बातचीत हरमीत सिंह ने विकी लालवानी के साथ इंटरव्यू में कहा, "मुझे याद है कि दो-तीन साल पहले मैं एक शो के लिए बांग्लादेश गया था। सनी लियोनी, शेफाली और मैं एक प्राइवेट प्लेन से वापस आए थे। शेफाली और मैं आमने-सामने बैठे हुए थे और काफी देर तक बात...