नई दिल्ली, जून 28 -- 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं। 42 साल की उम्र में शेफाली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। शेफाली की मौत 27 जून की रात को अचानक सीने में तेज दर्द की वजह से हुआ है। एक्ट्रेस के अचानक निधन की खबर ने स्टार्स ही नहीं उनके फैंस को भी हैरान कर दिया है। शेफाली की मौत के बाद अब उनके पति पराग त्यागी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स इस पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं।शेफाली की मौत के बाद दिखे पराग शेफाली जरीवाला की मौत के कुछ घंटों बाद, शनिवार की सुबह उनके पति पराग त्यागी अपने घर के बाहर पहली बार देखा गया। इस दौरान पराग के साथ उनका पालतू कुत्ता सिम्बा था। वहीं, वीडियो में ऐसा भी नजर आ रहा है कि पराग, शेफाली की तस्वीर पकड़े हुए हैं। इस दौरान पराग...