नई दिल्ली, जून 28 -- शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनका परिवार बुरी तरह टूट गया है। एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी के कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर आए जिन्हें देखकर फैंस बुरी तरह टूट गए। अंतिम संस्कार करके आने के बाद पराग त्यागी ने मीडिया से बात की और सभी से आग्रह किया कि एक्ट्रेस की मौत से जुड़ी खबरों का मजाक बनाने की बजाए उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। पराग त्यागी बहुत भावुक थे और उन्होंने मीडिया के सामने हाथ जोड़कर विनती की कि वो चाहते हैं परी (शेफाली) जहां रहे खुश रहे।पराग ने मीडिया से की ये अपील पराग त्यागी ने पापाराजी से कहा, "मजाक मत बनाइएगा मैं सभी से विनती करता हूं। मेरी परी के लिए प्रे कीजिएगा आप सभी। वो जहां रहे खुश रहे और शांति से रहे बस। ये सभी प्रे कीजिएगा। बस अभी प्लीज आप लोग बंद कर दीजिए।" पराग ने कैमरा बंद करने क...