नई दिल्ली, जून 28 -- कांटा लगा गर्ल और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के निधन की खबर से इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा है। एक्ट्रेस के इस तरह अचानक चले जाने से उनके दोस्त, फैंस और परिवार के लोग बेहद दुखी हैं। सभी की आंखें नम हैं। अब शेफाली जरीवाला के एक दोस्त अंकुर ने कल रात की घटना के बारे में बताया है। साथ ही, उन्होंने पुलिस जांच के बारे में भी बात की है।शेफाली के दोस्त ने क्या बताया इंडिया फोर्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के दोस्त का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अंकुर बताते हैं कि रात 11:27 पर के आसपास शेफाली का निधन हुआ। अंकुर पुलिस जांच के बारे में भी बात करते नजर आए। उन्होंने बताया कि घर के लोग अस्पताल गए हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन सभी का बयान दर्ज किया है जो उस वक्त वहां मौजूद थे, बिल्डिंग में, सोसाइटी...