नई दिल्ली, जुलाई 5 -- टीवी एक्ट्रेस शिफाली जरीवाला के अचानक निधन के कुछ ही घंटे बाद उनके पति पराग त्यागी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह अपने डॉग सिंबा को मॉर्निंग वॉक पर ले जाते दिखे। खास बात ये थी कि पराग अपने हाथ में शिफाली की एक फ्रेम की हुई तस्वीर भी लिए हुए थे। ये वीडियो एक्ट्रेस की डेथ वाले दिन शनिवार सुबह उनके मुंबई स्थित घर के बाहर शूट किया गया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो के सामने आने के बाद पराग को ट्रोल किया गया था। लेकिन अब पारस छाबड़ा ने इस वीडियो को गलत तरह से पेश करने और पराग को ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है। पारस ने किया पराग का बचाव IANS से बातचीत में पारस ने कहा, "शिफाली और पराग अपने डॉग सिंबा से बेहद जुड़े हुए थे। वो सिर्फ पालतू नहीं, उनके परिवार का हिस्सा था। तीन लोग एक घर में साथ रह रहे थे, ...