नई दिल्ली, जून 9 -- इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी20 मैच के दौरान जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद के एक ओवर में पांच छक्के जड़े। आदिल के इस ओवर में कुल 31 रन बने, जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 200 के करीब पहुंचने में सफल रही। वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर छह विकेट पर 196 रन बनाये। इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर मैच और सीरीज जीत ली। वेस्टइंडीज की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे। इसके बाद 19वें ओवर में आदिल रशीद को गेंद थमाई गई। हालांकि कप्तान हैरी ब्रूक का ये फैसला उन पर भारी पड़ा। वेस्टइंडीज ने आखिरी दो ओवर में 47 रन बटोर कर प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। इस दौरान टीम ने 19वें ओवर में आदिल राशि...