नई दिल्ली, जुलाई 17 -- शेन वार्न और मुथैया मुरलीधरन। क्रिकेट इतिहास के दो सबसे खतरनाक गेंदबाज। दोनों ही स्पिनर। पहले के नाम टेस्ट में 708 विकेट तो दूसरे के पास 800 विकेट। इन दोनों में ज्यादा खतरनाक कौन? सर्वश्रेष्ठ कौन? दोनों में श्रेष्ठ कौन? अलग-अलग लोगों के इन पर जवाब अलग-अलग हो सकते हैं। महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपनी पसंद बता दिया है कि दोनों में वह किसे बेस्ट मानते हैं। वेस्टइंडीज के इस पूर्व बल्लेबाज ने 'स्टिक टू क्रिकेट' पॉडकास्ट के दौरान कहा कि वह शेन वार्न को बेस्ट मानते हैं। पॉडकास्ट को इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर फिल टफनेल, एलेस्टेयर कुक, माइकल वान और डेविड लॉयड ने होस्ट किया। लारा ने कहा, 'शेन वार्न बेस्ट हैं। वह बेस्ट हैं। और आप जानते हैं, मैं मुरली के खिलाफ बैटिंग में मैं घबरा जाता। कन्फ्यूज हो जाता हूं। आपको पता है, मैंने...