नई दिल्ली, मई 29 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ में जगह बना ली है। गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम पहला क्वालीफायर खेलेगी। प्लेऑफ के शुरू होते ही पूर्व क्रिकेटर्स अपनी-अपनी पसंदीदा टीमें चुन ली है, इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉट्सन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार बताया है और उन्होंने कहा है कि विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बनेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लीग स्टेज में दूसरे स्थान पर रही। टीम ने 14 मैच खेलते हुए नौ में जीत हासिल की और 19 अंकों के साथ नौ साल बाद टॉप-2 में जगह बनाई। इसके साथ ही बेंगलुरु के पास ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है। शेन वॉट्सन का मानना है कि जोश हेजलवुड के आने से प्लेऑफ में बेंगलुरु को काफी मद...