जमशेदपुर, मई 19 -- शेन इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 10वीं और 12वीं के उन मेधावी छात्रों के सम्मान में एक गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिन्होंने सत्र 2024-25 की सीबीएसई परीक्षाओं में 80% से अधिक अंक प्राप्त किए।समारोह में विद्यालय के प्रो-वाइस चेयरपर्सन ज्योति सिंह की उपस्थिति ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन, उनकी कड़ी मेहनत एवं समर्पण के लिए उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर शहर के टॉपर्स में स्थान पाने वाले दो छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया - कक्षा 12वीं के आदित्य प्रभात, जिन्होंने 95.2% अंकों के साथ शहर में 7वां स्थान प्राप्त किया, और कक्षा 10वीं की वत्सा पूरवी, जिन्होंने 96.6% अंकों के साथ शहर में 9वां स्थान हासिल किया।विद्यालय की प्राचार्या डॉ. केया अदक ने छात्रों की इस गरिमामयी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हौंसला बढाया तथा शिक्...