जमशेदपुर, नवम्बर 15 -- शेन इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बाल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत तन्द्रिमा बनर्जी , प्राचार्या (अकादमिक), डॉ. केया अदक, प्राचार्या (एडमिनिस्ट्रेशन) एवम सिमरन सग्गू, मुख्य अध्यापिका के द्वारा जवाहरलाल नेहरू के सामने श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया गया।इस आयोजन में बच्चों ने अनेक लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया और साथ मे संगीत और नृत्य ने कार्यक्रम को और भी मनमोहक बना दिया। कार्यक्रम में अभिभावकों की भी काफी संख्या में उपस्थिति पाई गई। स्कूल की प्राचार्या ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस आयोजन में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का बहुत हीं अहम योगदान था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...