औरंगाबाद, जुलाई 2 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। अज्ञात चोरों द्वारा बाइक और मोबाइल की चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बारुण थाना क्षेत्र के आजाद बिगहा बगनाहा निवासी राजेश कुमार ने दाउदनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे रात्रि में अरवल से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में सिपाहां गोरैया बाबा के समीप स्थित यात्री शेड के पास अचानक तबीयत खराब महसूस होने लगी, जिसके कारण वे वहीं रुककर शेड में लेट गए। सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि उनकी बाइक और पॉकेट में रखा मोबाइल गायब था। पुलिस मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...