दरभंगा, जून 13 -- दरभंगा। दरभंगा और बेंगलुरु के बीच सीधी विमान सेवा की अनिश्चितता यात्रियों के आक्रोश का कारण बन रही है। शेड्यूल में रहने के बावजूद दोनों शहरों के बीच सीधी उड़ान का संचालन नहीं होने से यात्रा के लिए यात्रियों को वैकल्पिक रूट तलाशनी पड़ रही है। टिकट बुकिंग होने के बावजूद फ्लाइट रद्द कर दिए जाने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। शेड्यूल में रहने के बावजूद बेंगलुरु से फ्लाइट शुक्रवार को भी दरभंगा एयरपोर्ट पर नहीं पहुंची। इससे पूर्व गुरुवार को भी फ्लाइट को शेड्यूल में रखा गया था, पर फ्लाइट के दरभंगा एयरपोर्ट नहीं पहुंचने पर बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। दरभंगा और बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान को शनिवार के भी शेड्यूल में रखा गया है। दरभंगा से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट में 16,849 रुपए में टिकट की बुकिंग ...