मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मीनापुर। सिवाईपट्टी थाने के बनघारा बाजार पर बीते बुधवार की रात शेड्यूल बनाने के विवाद में अमीन तालिमपुर निवासी जयचंद प्रसाद पर हमला कर दिया। उसे मीनापुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मामले को लेकर अमीन ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शेड्यूल बनाने के दौरान एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...