मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- मुरादाबाद। आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई लखनऊ-सहारनपुर वंदेभारत एक्सप्रेस का नया शेड्यूल जारी हो गया है। यह ट्रेन नौ दिसंबर से सप्ताह में छह दिन नए समय के अनुसार चलेगी। बदले हुए शेड्यूल से सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और सीतापुर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। पुराने समय में ट्रेन का संचालन लखनऊ से सुबह पांच बजे शुरू होता था, जिससे विभाग के भीतर ही कई सवाल उठे थे। अब नए समय के मुताबिक ट्रेन का संचालन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बदल दिया गया है। अब ट्रेन संख्या 26503 सहारनपुर-गोमतीनगर वंदेभारत एक्सप्रेस सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह 5:05 बजे सहारनपुर से चलेगी। यह 5:40 बजे रुड़की, 6:25 बजे नजीबाबाद, 8:00 बजे ...