जहानाबाद, जनवरी 10 -- दवा व्यवसायियों का ऑनलाइन ओरियंटेशन वर्कशॉप का आयोजन -गुणवत्ता की पहचान करने में होगी सहूलियत, फिलहाल तीन सौ दवाओं पर अंकित हो रहा क्यूआर कोड जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। पटना सह अरवल औषधि नियंत्रक श्वेता रानी और जहानाबाद के औषधि नियंत्रक नीरज कुमार ने बताया कि नकली दवाओं की पहचान को लेकर सभी शिड्यूल एच ड्रग यानि डाक्टरों के द्वारा प्रिस्क्राइब करने वाली दवाओं के स्ट्रीप पर क्यूआर कोड अंकित किया जाएगा। इससे मानकों के विरूद्ध बनाए गए दवाओं की पहचान करने में आम लोगों को भी सहूलियत हो सकेगी। उक्त बातें शनिवार को कूर्मा संस्कृति मेडिकल कॉलेज एंड हास्पीटल के सभागार में अरवल के केमिस्टों व अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदातों की ऑनलाइन ओरियंटेशन वर्कशॉप के दौरान कही। अधिकारियों ने बताया कि दवाओं के बाजार में व्याप्त हो रही अनियमि...