नई दिल्ली, फरवरी 21 -- बांग्लादेश की सत्ता से शेख हसीना प्रशासन को उखाड़ फेंकने वाले छात्र संगठन अब आपस में ही लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में ही खुलना यूनिवर्सिटी में खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी और 'स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन' के छात्र संगठनों के बीच में जबरदस्त झड़प हुई। दोनों पक्षों के बीच में यह पूरा घटनाक्रम कैंपस में छात्र राजनीति पर प्रतिबंध को लेकर हुआ, जिस पर अगस्त 2024 से कैंपस में बैन लगा दिया गया था। हसीना को सत्ता से उखाड़ फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एडीएसएम के छात्र संगठनों ने कैंपस में किसी भी तरह की राजनीति का विरोध किया था। शेख हसीना के देश से जाने के बाद अगस्त से ही इस पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन इस साल खालिदा जिया की पार्टी से संबंध रखने वाले छात्र संगठन जेसीडी ने अपने संगठन में ...