नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्थगित कर दिया है और इसी समय विश्व चैंपियन टीम के लिए एक वैकल्पिक कार्यक्रम तैयार करने की कोशिश कर रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) का हिस्सा थे और इनके कोलकाता तथा कटक में खेले जाने की उम्मीद थी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बिना कोई विवरण दिए पीटीआई को बताया, ''हम दिसंबर में एक वैकल्पिक सीरीज आयोजित करने की कोशिश करेंगे लेकिन अभी इस पर काम चल रहा है। जहां तक बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का सवाल है तो हमें इसके लिए मंजूरी नहीं मिली है।'' इस महीने की शुरुआत में आईसीसी वनडे विश्व कप जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ...