नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- राजनीतिक बदले की भावना से ग्रसित बांग्लादेश की अंतरिम सरकार किसी भी तरह भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को प्रत्यर्पित करवाना चाहती है। वहीं बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT-BD) ने पिछले साल हुई हिंसा का आरोपी ठहराते हुए शेख हसीना को मौत की सजा सुना दी। अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। वहीं शेख हसीना ने पहले ही कह दिया था कि ट्राइब्यूनल सेना और यूनुस के इशारे पर काम कर रहा है।शेख हसीना की सजा पर क्या बोला भारत शेख हसीना की सजा पर भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह पड़ोसी देश बांग्लादेश के लोगों के हितों, शांति, लोकतंत्र और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है। विदेश मंत्रालय ने कहा, हम सकारात्मक रूप से मामले से जुड़े लोगों से बात करेंगे। बता दें कि अंत...