नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- बांग्लादेश में शेख हसीना को फांसी की सजा पर भारत सरकार का बयान आ गया है। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारत ने बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल के फैसले का संज्ञान लिया है। इसमें आगे कहा गया है कि भारत एक नजदीकी पड़ोसी होने के नाते बांग्लादेशी नागरिकों के हितों का पूरा ध्यान रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम बांग्लादेश में में शांति, लोकतंत्र, समावेशिता और स्थिरता शामिल के लिए भी प्रतिबद्ध है। हम इस दिशा में सभी हितधारकों के साथ हमेशा रचनात्मक रूप से जुड़े रहेंगे। गौरतलब है कि बांग्लादेश ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल को प्रत्यर्पित करने का आग्रह किया है। दोनों को पिछले साल एक छात्र विद्रोह के खिलाफ कार्रवाई में उनकी भूमिका के लिए मौत की सजा...