नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ एक और बड़ा फैसला आया है। मानवता के खिलाफ अपराधों के मामले में मौत की सजा मिलने के बाद अब भ्रष्टाचार के तीन अलग-अलग मामलों में उन्हें प्रत्येक में 7-7 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। इस तरह कुल मिलाकर शेख हसीना को 21 साल जेल की सजा हुई है। ढाका की विशेष अदालत-5 के न्यायाधीश मोहम्मद अब्दुल्ला अल मामून ने पुर्बाचल क्षेत्र में तीन सरकारी प्लॉटों के धोखाधड़ी वाले आवंटन से जुड़े मामलों में शेख हसीना को 7-7 साल कैद की सजा सुनाई। बांग्लादेश के भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) ने जनवरी 2025 में शेख हसीना और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ ढाका के पुर्बाचल में सरकारी भूखंडों के अवैध आवंटन के कुल छह मामले दर्ज किए थे। इनमें से तीन मामलों में आज फैसला सुनाया गया, जबकि शेष तीन म...