नई दिल्ली, फरवरी 14 -- पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस बुलाने के लिए बांग्लादेश जरूरी दस्तावेज भारत भेजने की तैयारी में है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद रफीकुल आलम ने बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच हुए प्रत्यर्पण समझौते के तहत हसीना को वापस लाने के लिए दस्तावेज भेजने की तैयारी चल रही है। बांग्लादेशी अखबार प्रथम आलो की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे अब कूटनीतिक स्तर पर भारत के जवाब का इंतजार करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, जुलाई में हुए जनआंदोलन के दौरान देश में हुई हिंसा और हत्याओं की जांच के लिए मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार हसीना को वापस बुलाना चाहती है।पहले भारत ने नहीं की थी कोई टिप्पणी गौरतलब ह...