नई दिल्ली, जून 20 -- बांग्लादेश में बीते साल छात्र आंदोलन के साथ शुरू हुई विरोध प्रदर्शनों की आग इतनी तेज भड़क गई कि प्रधानमंत्री शेख हसीना पर कुर्सी के साथ साथ देश छोड़ने की नौबत भी आ गई। हालांकि इसके बाद भी देश में हालात अब तक सामान्य नहीं हो पाए हैं। प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी संभाली है, लेकिन देश में तनाव लगातार बना हुआ है। इस बीच बांग्लादेश सरकार ने 5 अगस्त को राष्ट्रीय छुट्टी की घोषणा की है। शेख हसीना ने इसी दिन देश छोड़ा था। गुरुवार को देश के सांस्कृतिक मामलों के सलाहकार मुस्तफा सरवर फारूकी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की है। ढाका ट्रिब्यून ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि फारूकी ने घोषणा की है कि अब से, इस दिन को वार्षिक अवकाश के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि यह जश्न जुलाई में शेख ह...