नई दिल्ली, मई 18 -- बांगलादेश की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत फारिया को ढाका एयरपोर्ट से एक मर्डर मामले में गिरफ्तार किया गया है। फारिया बड़े पर्दे पर बांगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का किरदार निभा चुकी हैं। फारिया पर 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने और हत्या के प्रयास में संलिप्तता का आरोप है। फारिया को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो एयरपोर्ट पर थाईलैंड जाने की तैयारी कर रही थीं। एक्ट्रेस पर क्या लगे आरोप ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार सुबह ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक्ट्रेस की गिरफ्तारी हुई। फारिया पर 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने और हत्या के प्रयास में संलिप्तता का आरोप है। पहले से जारी था गरिफ्तारी वारेंट पिछले साल जुलाई में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान भड़की हिं...