नई दिल्ली, जून 1 -- बांग्लादेश के यूनुस प्रशासन ने शेख मुजीबुर रहमान की यादों को मिटाने का एक नया सिलसिला शुरू कर दिया है। बांग्लादेश में अब शेख मुजीब की तस्वीरों वाले बैंक नोट छपना बंद हो गए हैं। 1 जून से प्रशासन की तरफ से नई तस्वीरों के साथ नोटों को जारी करना शुरू कर दिया गया है। इन नोटों पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख मुजीब की तस्वीर नहीं है बल्कि इनके ऊपर ऐतिहासिक इमारतों और कलाकृतियों की तस्वीरों को छापा गया है। पिछले साल अगस्त में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद ही बांग्लादेश के बैंक ने घोषणा कर दी थी कि वे नए नोटों को जारी करने की दिशा में काम कर रहे हैं। एएफपी से बात करते हुए बांग्लादेश बैंक के प्रवक्ता आरिफ हुसैन खान ने कहा कि नई करेंसी बांग्लादेश के प्राकृतिक स्थलों और ऐतिहासिक इमारतों को प्रदर्शित करेगी। उन्होंने कहा, "नई डिजाइन के तहत...