हजारीबाग, जून 27 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। विधायक की ओर से लगायी गयी संजीवनी सेवा कुटीर को हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से हटाने के बाद यहां एक नयी पहल जिला प्रशासन के निर्देश पर शुरू की गयी है। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर मरीजों एवं उनके परिजनों की सहायता के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से मे आई हेल्प यू टी-शर्ट पहने विशेष स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम तैनात की गई है, जो ओपीडी, इमरजेंसी एवं अन्य विभागों में आने वाले मरीजों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहायता देना शुरू कर दी है। इस पहल का उद्देश्य मरीजों को अस्पताल परिसर में उचित जानकारी उपलब्ध कराना, विभागों तक पहुंच सुनिश्चित करना तथा बुजुर्ग, दिव्यांग एवं असहाय मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर मदद देना है। टीम न केवल मरीजों का मार्गदर्शन कर रही है, बल्कि उन्हें पंज...