लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता हजरत मखदूम शाह मीना के चाचा हजरत शेख कवामुददीन अब्बासी का सालाना उर्स मुबारक मंगलवार से शुरू हुआ। उर्स मुबारक के लिए पहले दिन कदीमी कुल हुआ। जिसमें शीरमाल और चाय पर नज्र दी गई। जो पीरजादा शेख शाकिल अली मिनाई की तरफ से होती है। इसके अलावा मगरिब की नमाज से पहले मिलाद्न्नबी की महफिल सजी। कारी अब्दुल हन्नान ने शेख कवामुद्दीन की जीवन रोशनी डाली। तीन दिवसीय उर्स में दूर-दूर से जायरीन पहुंच रहे हैं। इस मौके पर पीरजादा नासिर अली मिनाई, पीरजादा फाखिर अली मिनाई, कारी मोहम्मद अजमल, कारी शर्फुद्दीन, यूनूस व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...