बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- शेखोपुरसराय में शराब की बड़ी खेप बरामद, 2 गिरफ्तार पिकअप वैन में तहखाना बनाकर लायी जा रही थी 1134 बोतल शराब गिरफ्तार दोनों धंधेबाज बेगूसराय जिले के हैं रहने वाले फोटो शेखोपुरसराय : पिकअप वैन से शराब की खेप निकलवाती पुलिस। शेखोपुरसराय, निज संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार को सुगिया गांव के समीप शराब माफियाओं की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है। 1134 बोतल शराब बरामद की। शराब तस्करों द्वारा पिकअप वैन में तहखाना बनाकर शराब खेप छुपाई गयी थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आइकॉनिक वाइट की 284 बोतल और रॉयल स्टैग की 850 बोतल बरामद की है। साथ ही मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बेगूसराय जिला के रामबलहारी दास और मंटू तांती के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि...