बिहारशरीफ, सितम्बर 18 -- शेखोपुरसराय में लंपी से कई मवेशी बीमार, पशुपालक परेशान शेखोपुरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के ओनामा, पांची, मोहब्बतपर, बेलाव, सुगिया, अंबारी आदि गांवों में लम्पी बीमारी से दर्जनों मवेशी पीड़ित हैं। पशुपालकों की चिंता और परेशानी बढ़ गई है। शेखोपुरसराय बाजार के पशुपालक उमेश यादव ने बताया कि उनकी गाय लंपी से पीड़ित है। इलाज कराया है। लेकिन, आराम नहीं मिल रहा है। ठीक से खाना भी नहीं खा रही है। दूध उत्पादन में भारी गिरावट आ गयी है। नीमी गांव के पशुपालक सरयुग यादव ने बताया कि उनकी गायब लंपी की चपेट में आ गयी है। पशु चिकित्सालय से दवाई लाकर दी जा रही है। परंतु, खास सुधार नहीं हो रहा। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जिन पालकों के मवेशी लंपी से पीड़ित हैं, वे अपने नजदीक के पशु अस्पताल के चिकित्सक स...