बिहारशरीफ, नवम्बर 13 -- शेखोपुरसराय के गुड़ की महक विदेशों तक पहुंची ईख के रस से महरथ,सगमा समेत कई में तैयार होता है गुड़ स्वाद लाजबाव रहने के कारण गुड़ की मांग है खूब फोटो बरबीघा01 - महरथ गांव में गन्ने के रस से गुड़ तैयार करते किसान। बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड में बने गुड़ की महक अब विदेशों तक पहुंच रही है। यहां बने गुड़ का स्वाद इतना लाजबाव होता है कि इसकी मांग अब विदेश से भी हो रही है। आमतौर पर बाजारों में गुड़ की कीमत 60 से Rs.70 किलो होती है। परंतु, शेखोपुरसराय में बने गुड़ की कीमत 100 से Rs.130 किलो तक पहुंच जाती है। बावजूद यहां के गुड़ की मांग खूब है। शेखोपुरसराय प्रखंड के महरथ तथा सगमा गांव के किसान ईख के रस से गुड़ तैयार करते हैं। महरथ गांव निवासी संजय सिंह, प्रभात कुमार तथा अन्य ने बताया कि आसपास के कई ...