बदायूं, जुलाई 17 -- बदायूं, संवाददाता। सिविल लाइंस कोतवाली के कादरचौक रोड स्थित शेखूपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार को ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवक की पहचान न होने पर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास है और उसकी दाहिने हाथ पर रवि कुमार नाम खुदा हुआ है। उसके कपड़े मामूली और फटे हुए थे, जिससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि वह प्रवासी मजदूर या राहगीर हो सकता है। शव के पास से कोई पहचान पत्र, मोबाइल या अन्य दस्तावेज नहीं मिला है। ऐसे में युवक की शिनाख्त कर पाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। सिविल लाइंस पुलिस अब ...