बदायूं, फरवरी 16 -- दि किसान सहकारी चीनी मिल का 15 दिन बाद फिर बॉयलर में तकनीकी कमी आने के कारण बीते दो दिन से बंद पड़ी हुई है। शेखूपुर चीनी मिल चलने के इंतजार में मिल परिसर में किसान भूखे-प्यासे समय गुजार रहे हैं। परेशान किसानों ने हंगामा काटकर विरोध जताया है। आरोप है, मिल के अधिकारी दूसरी मिल को लाभ पहुंचाने के लिये खराबी बताकर संचालन बंद कर देते हैं। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। शेखूपुर स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल पर एक बार फिर से बॉयलर में तकनीकी खराबी आ गई है। गुरुवार रात को तकनीकि खराब आई है, जिसके बाद से अभी तक तकनीकि खराबी ठीक नहीं हो सकी है। मिल बंद होने के कारण परेशान गन्ना किसान परेशान हो रहे हैं। गन्ना किसान मिल परिसर में गन्ना से लदे ट्रैक्टर-ट्राली लिये खड़े हुए हैं। किसानों का कहना है कि गन्ना ...