अमरोहा, जुलाई 20 -- शेखुल हदीस मुफ्ती शाहिद हुसैन अजमली के इंतकाल पर उन्हें खिराजे अकीदत पेश करने के लिए जामा मस्जिद अमरोहा के उलेमाओं का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को गांव हरियाना पहुंचा। परिजनों से मुलाकात कर ताजियत पेश की। विख्यात आलिमेदीन मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी ने मुफ्ती शाहिद हुसैन के लिय मगफिरत की दुआ की। दीन के लिए की गई खिदमत पर रौशनी डाली। कहा कि मुफ्ती शाहिद हुसैन ने केवल दीन की खिदमत ही नहीं की बल्कि उन्होंने अमरोहा के सेकुलरिज्म को भी आगे बढ़ने का काम किया। आप बेहतरीन इंसानियत की एक मिसाल थे और साथ ही एक बड़े विद्वान थे। कहा कि हमें मुफ्ती शाहिद हुसैन के चलाए गए नेक रास्ते को आगे भी जारी रखना है। इसके बाद उलेमाओं ने मुफ्ती शाहिद हुसैन की कब्र पर जाकर दुरूद फातिहा की तिलावत की। इस दौरान मुफ्ती हमजा अब्बासी, कारी यामीन, जोया नगर प...