अमरोहा, जुलाई 19 -- विख्यात आलिमेदीन मुफ्ती शाहिद हुसैन अजमली का गुरुवार रात निधन हो गया। शिया-सुन्नी एकता मंच के पदाधिकारियों ने ताजयती जलसा आयोजित कर मगफिरत की दुआ की। जनाजे में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। गौरतलब है कि अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद शाहिद हुसैन अजमली शेखुल हदीस होने के साथ ही शहर के मोहल्ला शाही चबूतरा स्थित मदरसा मोहम्मदिया हनफिया के लंबे वक्त से सदर-उल-मुदर्रेसीन थे। गुरुवार रात उन्होंने अपने पैतृक गांव हरियाना स्थित मकान पर आखिरी सांस ली। रात में लगभग एक बजे उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। परिजन उन्हें उपचार के लिए पाकबड़ा स्थित एक निजी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका इंतकाल हो गया। उनके परिवार में पत्नी फातिमा व पांच बेटे हैं। मुफ्ती शाहिद हुसैन की धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में गहरी पकड़ थी। उनके इं...