प्रयागराज, नवम्बर 16 -- भारतीय सांस्कृतिक केंद्र की ओर से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी) के सभागार में आयोजित दो दिवसीय त्रिधारा नाट्य महोत्सव का रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर रंगमंडप, दिल्ली के कलाकारों ने रमेश मेहता लिखित व जेपी सिंह के निर्देशन में 'अंडर सेक्रेटरी' नाटक की प्रस्तुति दी। प्रस्तुति के जरिए कलाकारों ने दर्शाया कि हम जो हैं, जैसे हैं, वही क्यों नहीं बने रहते हैं। जो नहीं हैं उसको दिखाने का दिखावा क्यों करते हैं। जिसकी वजह से शेखी बघारने वालों को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। नाटक ने संदेश दिया कि महत्वाकांक्षा मानव स्वभाव है, लेकिन सुकून से बड़ा कुछ नहीं होता है। हमें अपने सुकून के लिए दिखावा छोड़कर अपनी स्थिति व परिस्थिति को सहर्ष स्वीकार करना चाहिए। संतोष करना चाहिए और उसी में खुश रहना चाहिए। प्रकाश संच...