जयपुर, अक्टूबर 14 -- राजस्थान में अक्टूबर के मध्य तक सर्दी ने दस्तक दे दी है। मौसम में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है। दिन में धूप अब तेज महसूस होने लगी है, जबकि रात में ठंडक बढ़ने लगी है। राज्य के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। खासकर शेखावाटी क्षेत्र में पारा गिरने से सर्दी का असर महसूस होने लगा है। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिन तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहेगा। राज्य के उत्तरी इलाकों में सर्दी की दस्तक सबसे पहले महसूस की जाती है। सीकर, झुंझुनूं और चुरू जिलों में रात का तापमान तेजी से गिरने लगा है। सोमवार रात को सीकर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। इससे सुबह और देर रात के समय हल्की ठंडक का एहसास बढ़ गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब सुबह उठत...