गया, सितम्बर 27 -- बोधगया प्रखंड स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शेखवारा में शनिवार को पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक सराहनीय पहल की गयी। मिशन हरियाली नूरसराय बिहारशरीफ के संचालक राजीव कुमार की ओर से विद्यालय को अमरूद का 250 पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संगीत शिक्षक धर्मवीर कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार पेड़ों की कटाई और पर्यावरणीय असंतुलन के कारण आने वाले वर्षों में तापमान 60 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक वृक्षारोपण और पेड़ों की सुरक्षा है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने की प्रेरणा दी। प्रधानाध्यापिका अनामिका ने विद्यार्थियों को अमरूद का पौधा भेंट कर उस...