बिजनौर, सितम्बर 21 -- थाना मंडावर क्षेत्र के गांव बाजिदपुर निवासी चन्द्रशेखर उर्फ शेखर की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी को लेकर परिजनों व सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना मंडावर पर धरना-प्रदर्शन किया। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि कुछ लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है। मृतक के पिता बिजेंद्र सिंह ने मामले का समाधान नहीं होने पर पुलिस के सामने आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी। 16 सितंबर को चन्द्रशेखर उर्फ शेखर (30 वर्ष) पुत्र बिजेंद्र सिंह उर्फ पप्पू का रक्तरंजित शव गांव के नजदीक देशी शराब की ठेके के पास एक बाग में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 सितंबर को एक आरोपी ओमवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन अभी दो मुख्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी पर परिजन और ग्रामीण अड़े हैं। धरने पर मौज...