धनबाद, अप्रैल 4 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित शेखर बोस टूर्नामेंट का खिताब वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर ने यंग स्टार क्लब धनबाद को 25-23, 26-24, 21-25, 25-23 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। वॉलीबॉल स्टेडियम में आयोजित समारोह में अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षक एवं झारखंड वॉलीबॉल संघ के सचिव शेखर बोस के जन्मदिन को जिला वॉलीबॉल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने खिलाड़ियों के साथ केक काटकर मनाया। इससे पहले नॉकआउट में कुल पांच मुकाबले खेले गए। यंग स्टार क्लब ने कल्याण क्लब टुंडी को 25-20 और 25-21 से हराया। गोविंदपुर क्लब ने यूथ स्टार क्लब को 25-19 और 25-20 से हराया। वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर ने गोविंदपुर वॉलीबॉल क्लब को 26-24, 25-23 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। यं...