मिर्जापुर, जुलाई 6 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खिरौड़ी गांव के किसान परिवार का बेटा सीआईएसएफ के जवान शेखर पाण्डेय कम संसाधनों में मुश्किलों भरे रपटील राह तय करते हुए अपने जोश और जज्बे के दम पर सात समंदर पार अमेरिका में शनिवार को पोल वाल्ट में गोल्ड मेडल झटका। शेखर पांडेय ने गांव, जनपद, प्रदेश ही नहीं मां भारत का मस्तक भी ऊंचा कर दिए। शेखर यूएसए के अलबामा प्रांत के बर्मिंघम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स प्रतियोगिता- 2025 में शनिवार को पोल वाल्ट स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में पांच मीटर जंप करते हुए अपने करीबी रशियन के प्रतिद्वंदी को पछाड़ कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया और सात समंदर पार तिरंगा लहराया। उनके इस कामयाबी की जानकारी होने पर क्षेत्र और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। इससे पहले दो जुलाई को डेकाथलान खेल स्पर्धा...