बिजनौर, सितम्बर 18 -- मंडावर थानाक्षेत्र के गांव वाजिदपुर निवासी चंद्रशेखर की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर प्रधानपति व उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला अलग अलग बिरादरी का होने के कारण बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में शेखर का अंतिम संस्कार किया। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात रहा, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शेखर भी मंडावर थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर सूजान उर्फ बाजिदपुर निवासी चंद्रशेखर उर्फ शेखर पुत्र बिजेंद्र सिंह का रक्तरंजित शव मंगलवार को काजीवाला मार्ग पर एक आम के बाग में पड़ा मिला था। सूचना पर पुलिस व मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव वाजपेयी, सीओ सिटी गौतम राय ने भी मौका मुआयना किया। मृतक के...