नई दिल्ली, अगस्त 19 -- शेखर कपूर बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर हैं जिन्होंने मिस्टर इंडिया जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। मिस्टर इंडया की बात करें तो इसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में थे और बोनी कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया था। अब शेखर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान श्रीदेवी के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की और बताया कि कैसे तबीयत खराब होने पर भी उन्होंने फिल्म का गाना शूट किया। इसके अलावा शेखर ने बताया कि श्रीदेवी उनकी क्रश बन गई थीं।क्या बोले शेखर फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में शेखर ने कहा, 'श्रीदेवी को 103 डिग्री फीवर था। लेकिन उन्होंने इस बारे में नहीं बताया औक काम करती रहीं अपनी फुल एनर्जी के साथ। बाद में एक कोरियोग्राफर के बताने पर उन्हें पता चला।'श्रीदेवी पर हो गया था क्रश शेखर ने फिर बताया कि इस दौरान उन्हें...