हिन्दुस्तान संवाददाता, दिसम्बर 19 -- बिहार के शेखपुरा जिला के शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (DIET) में ट्रेनिंग के दौरान शिक्षक मनोज कुमार की हार्ट अटैक से मौत होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतक के भाई अजीत कुमार की शिकायत पर सदर थाने में डायट (शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र) के प्राचार्य डॉ. शुशांत सौरव पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि शिक्षक मनोज ने दो दिन पहले घटिया और कम खाना देने पर मेस वालों से शिकायत की थी। इसी को लेकर डायट के प्राचार्य ने टीचर को प्रताड़ित किया और 4 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। प्रताड़ना से परेशान होकर बुधवार देर शाम हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मनोज कुमार सिरारी गांव के रहने वाले थे और डायट में प्र...