बिहारशरीफ, अक्टूबर 15 -- शेखपुरा से राजद के विजय सम्राट ने किया नामांकन दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन का पर्चा भरा बरबीघा विधानसभा से अबतक नहीं खुला नामांकन का खाता शेखपुरा से 18 तो बरबीघा से 9 लोगों ने कटाया है एनआर ‌फोटो 15 शेखपुरा 03 - समर्थकों के साथ बुधवार को नामांकन कराने अनुमंडल कार्यालय जाते राजद प्रत्याशी विजय कुमार यादव उर्फ विजय सम्राट। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा विधानसभा सीट से महागठबंधन से राजद के चुनाव चिह्न पर विजय कुमार यादव उर्फ विजय सम्राट ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। समर्थकों के साथ राजद के जिला कार्यालय से पैदल ही विजय सम्राट निकले और करीब दो बजे अनुमंडल कार्यालय में पहुंचकर दो सेटों में अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन के बाद बाहर निकलने पर समर्थकों ने राजद प्रत्याशी को फूल-मालाओं से लाद दिया। ...