बिहारशरीफ, दिसम्बर 23 -- शेखपुरा से दो बाल मजदूरों को कराया मुक्त शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्रम संसाधन विभाग एवं जन निर्माण केंद्र की संयुक्त कार्रवाई में जिले के अलग-अलग स्थानों से दो बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित सौरभ तिलकुट भंडार व बुधौली बाजार स्थित अपना बाजार कपड़ा दुकान से भी एक-एक बाल मजदूर को छुड़ाया गया। दोनों को आगे की देखरेख एवं पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। नियमानुसार दोनों बाल मजदूरों को एफडी के रूप में 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। दोनों दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छापेमारी अभियान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अरुण कुमार, मुरली मनोहर, प्रदीप कुमार के साथ जन निर्म...