बिहारशरीफ, मई 21 -- शेखपुरा शहरी क्षेत्र में 2.54 करोड़ से होंगे विकास कार्य शेखपुरा, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत शेखपुरा नगर परिषद को 2.54 करोड़, बरबीघा नगर परिषद को 1.80 करोड़, चेवाड़ा नगर पंचायत को 39.10 लाख एवं शेखोपुरसराय नगर पंचायत को 70. 30 लाख रुपए के विकास कार्यों को धरातल पर उतारने की स्वीकृति दी गयी है। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने बाद नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जिले के चारों नगर निकायों को समय से विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया है। नगर निकायों में सड़क, नाला, पार्क व तालाबों का निर्माण तथा छठ घाटों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...