बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- शेखपुरा विस का अनुमंडल तो बरबीघा का डीसीएलआर कार्यालय में नामांकन नामांकन की तैयारी में जुटा प्रशासन, दोनों कार्यालयों के बाहर करायी गयी बेरीकेडिंग शुक्रवार से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया, अबतक उम्मीदवारों को लेकर ऊहापोह की स्थिति फोटो 07 शेखपुरा 01 - शेखपुरा के डीसीएलआर कार्यालय के पास मंगलवार को बेरीकेडिंग करते मजदूर। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार यानी 10 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शेखपुरा विधानसभा के लिए अनुमंडल कार्यालय तो बरबीघा विधानसभा के लिए डीसीएलआर के कार्यालय में नामांकन दाखिल होगा। डीएम आरिफ अहसन ने बताया कि शेखपुरा विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ रोहित कर्दम को बनाया गया है। इसके अलावा आठ सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी बनाये गये हैं...