बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- शेखपुरा विधानसभा सीट पर हम पार्टी की होगी दावेदारी जिला प्रभारी ने कहा कि बिहार में 10 से 15 सीटों की मांग शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव में शेखपुरा विधानसभा सीट पर हम पार्टी की भी दावेदारी होगी। यह एलान हम पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव व जिला के प्रभारी कौशलेन्द्र कुमार ने शनिवार को शेखपुरा में मीडिया के लोगों के समक्ष की है। जिला प्रभारी ने कहा कि हम पार्टी पूरी मजबूती के साथ एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी। साथ ही हम पार्टी की ओर से पूरे बिहार के लिए 10 से 15 सीटों की मांग की जा रही है। इससे पहले जिला प्रभारी का पार्टी कार्यालय में जोरदार स्वागत किया गया। जिला प्रभारी ने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया। इसके साथ अभी से ही विधानसभा चुनाव...